लखनऊ। लखनऊ लोकसभा सीट (Lucknow Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) अब से थोड़ी ही देर में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय (UP BJP Headquarters) पहुंचेंगे। यहां से वह पार्टी रथ पर सवार होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय से नामांकन के लिए रवाना होंगे। इससे पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर (Hanuman Setu Temple) में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान सेतु मंदिर (Hanuman Setu Temple) में दर्शन किए।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुचेंगे और नामांकन करेंगे। इस दौरान मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर (BJP candidate from Mohanlalganj Kaushal Kishore) भी मौजूद रहेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सोमवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।