Lucknow News: बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) मुश्किलों में फंस गयी हैं। गौरी खान सहित तुलसियानी कंपनी के प्रबंध निदेशक और निदेशक के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने (Sushant Golf City Police Station) में FIR दर्ज की गयी है। मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में रहने वाले किरीट जसवंत शाह (Kirit Jaswant Shah) की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 86 लाख में फ्लैट खरीदा था लेकिन कंपनी की तरफ से तय समय पर फ्लैट नहीं दिया गया।
पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
आरोप है कि गौरी खान (Gauri Khan) इस कंपनी की ब्रांड एंबेस्डर हैं। किरीट जसवंत साह के अनुसार, शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान को लखनऊ स्थित तुसियानी कंपनी का प्रचार-प्रसार करते देखा था। बताया गया था कि तुलसियानी कंपनी शहीद पथ स्थित सुशाल गोल्फ सिटी इलाके में गोल्फ व्यू नाम से एक टाउनशिप डवलप कर रही है।
आरोप है कि उन्होंने संपर्क किया तो कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी और निदेशक महेश तुलसियानी से बातचीत हुई। इस दौरान 86 लाख में फ्लैट का प्रस्ताव तय हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि उनेंने एचडीएफसी से लोन लेकर 85.46 लाख का भुगतान अगस्त 2015 में किया था। कंपनी ने वादा किया था कि अक्तूबर 2016 में कब्जा दे देगी।
आरोप है कि, तय समय पर कब्जा न मिलने पर कंपनी ने बतौर क्षतिपूर्ति 22.70 लाख रुपये दिए और छह माह में कब्जा देने का भरोसा दिया। दावा किया कि ऐसा न होने पर ब्याज सहित रकम लौटा देगी। इस बीच पीड़ित को पता चला कि कंपनी ने उनके फ्लैट को किसी दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टू सेल कर बेच दिया है।