Up Nagar Nikay Chunav 2023 : समाजवादी पार्टी ने कई निगमों में महापौर पद के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मेरठ से अतुल प्रधान (Atul Pradhan) की पत्नी सीमा प्रधान (Seema Pradhan) को उम्मीदवार बनाया है। विधायक रफीक अंसारी भी यहीं से अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे। हालांकि अभी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। जबकि गोरखपुर से काजल निषाद (Kajal Nishad) के नाम पर मुहर लगने की उम्मीद है। लखनऊ से महापौर पद का प्रत्याशी शाम 8:00 बजे के बाद घोषित होगा।
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
कानपुर महापौर पद के प्रत्याशी को लेकर भी मंत्रणा हुई है लेकिन अभी तक उम्मीदवार तय नहीं हो पाया है। इसी तरह अन्य उम्मीदवारों को लेकर ट्रस्ट में बैठक चल रही है।