लखनऊ। प्रदेश के चतुर्दिक विकास को तत्पर सूबे की योगी सरकार युवाओं के विकास और कॅरियर पर भी विशेष ध्यान दे रही है। इसी क्रम में सोमवार को इंदिरा नगर के अमराई गांव स्थित बासुदेव डिग्री कॉलेज में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण’ के अंतर्गत स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश शुक्ला, विधायक बीकेटी एवं विशिष्ट अतिथि अरविंद, पार्षद शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम द्वारा छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इसके साथ ही अतिथियों ने योजना के उद्देश्य और छात्रों के भविष्य निर्माण में डिजिटल शिक्षा के महत्व से भी अवगत कराया। महाविद्यालय के प्रबंधक केएस मिश्रा एवं प्राचार्य डॉ.नलिनी मिश्रा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
बता दें कि योगी सरकार की योजना के तहत उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने की प्रक्रिया चल रही है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा के छात्रों को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन दिया जा रहा है। इसके अलावा कौशल विकास मिशन के तहत ट्र्रेंनग करने वाले युवाओं को भी स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जा रहा है।