लखनऊ। काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) पर विवादित टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर रविकांत (Professor Ravikant) को लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के सपा छात्र नेता कार्तिक पाण्डेय ने बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में थप्पड़ जड़ दिया है। एक डिबेट में साधु संतों और काशी विश्वनाथ मंदिर पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ थाना हसनगंज में बीते 10 मई को एफ आई आर कराई जा चुकी है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
काशी विश्वनाथ विवादित टिप्पणी करने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर छात्र नेता ने जड़ा थप्पड़ pic.twitter.com/GGi4tpPt4F
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 18, 2022
विश्वविद्यालय व पुलिस प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर छात्रों को अपराधी बनाने का कार्य कर रहा है
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
प्रोफेसर रविकांत (Professor Ravikant) को थप्पड़ जड़ने वाले छात्र नेता कार्तिक पांडेय को हसनगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कार्तिक पांडेय बताया कि मैं विश्वविद्यालय परिसर में था। इस दौरान रास्ते में हिन्दी के प्रो. रविकांत चंदन जी मिले। जो मुझे भद्दी भद्दी गाली देने लगे और मेरा गिरेवान पकड़ने लगे तभी उनके साथ का व्यक्ति मेरे ऊपर पानी की बोतल से हमला किया। इसके बाद मजबूरन हमारे बीच वहां मारपीट हुई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय व पुलिस प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर छात्रों को अपराधी बनाने का कार्य कर रहा है।
प्रोफेसर रविकांत (Professor Ravikant) को थप्पड़ जड़ने वाले छात्र नेता कार्तिक पांडेय को हसनगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। pic.twitter.com/ILuW8kLUWN
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 18, 2022
मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुई ,इसलिए उन्हें मारा थप्पड़
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
इस मामले में कार्तिक पांडेय ने कहा कि प्रो. रविकांत की टिप्पणी से मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुई। उन पर कार्रवाई नहीं होने से मानसिक तनाव में था। इसलिए उन्हें थप्पड़ मारा है। छात्रों का कहना है कि पहले प्रो. रविकांत ने छात्र के साथ गाली गलौज की है। इसके बाद आक्रोशित छात्र नेता ने थप्पड़ जड़ा है।
प्रो. रविकांत विवादित बयान देकर आए थे चर्चा में
बता दें कि इन पर ABVP से जुड़े छात्रों का आरोप है कि प्रोफेसर ने एक टीवी डिबेट में काशी विश्वनाथ को लेकर और हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी की थी। इससे हिंदू धर्म को चोट पहुंची है। वहीं छात्रों ने प्रोफेसर रविकांत को सस्पेंड करने की मांग को लेकर एलयू प्रशासन को पत्र दिया था।