Lucknow Weather News : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में शुक्रवार दोपहर को हुई अचानक बारिश से मौसम सुहावना (Nice Weather) हो गया है। सुबह से धूप-छांव का खेल जारी था। इस बारिश से राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) सहित आसपास के जिलों के लिए राहत है। भादों में माह में राजधानी लखनऊ में पहली बार भारी बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया है। इससे राजधानीवासियों को काफी राहत महसूस हो रही है।
पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी
#LucknowWeather #LucknowWeatherNews #LucknowWeatherupdate
यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार दोहपर अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। सुबह से तेज धूप खिली थी। इस बारिश से राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों के लिए राहत है। pic.twitter.com/mOhHDcT9Ph— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 8, 2023
लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।