Breaking News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (barabanki) जिले के कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में हबीबपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे गुरुवार की रात एक प्रापर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर (property dealer) को हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट्स तके अनुसार राजधानी लखनऊ के थाना अलीगंज स्थित सेक्टर एन निवासी 38 वर्षीय अतुल पांडेय प्रापर्टी डीलर का काम करते थे। परिवारजन ने बताया कि अतुल शुक्रवार सुबह 10 बजे घर से अपनी कार में निकले थे।
पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को हॉस्पिटल पहुंचाया
रात करीब 11 बजे अतुल गंभीर हालत में किसान पथ पर हबीबपुर गांव के निकट अपनी ही कार में लहूलुहान हालत में मिले। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को हॉस्पिटल पहुंचाया।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
मौके पर डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम बुलाकर जांच पड़ताल
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार में मिले कागजों के आधार पर प्रॉपर्टी डीलर की पहचान की और परिवार को सूचना दी। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है।