लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। मदरसों का समय सारणी में बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार अब यूपी के मदरसे छह घंटे चलेंगे। मदरसे की शुरुआत सुबह 9 बजे दुआ और राष्ट्रगान से होगी।
पढ़ें :- महराजगंज:अतिक्रमण हटाने गए नपं कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, केस दर्ज
बताया जा रहा है कि मदरसों के सर्वे को लेकर कई दिनों से प्रदेश में घमासान मचा हुआ है।
यूपी सरकार ने मदरसों का सर्वे कराने का निर्णय लिया है। इसकी काफी चर्चा है। इस बीच योगी सरकार ने मदरसा के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने का भी फैसला लिया है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसे के कुछ प्रतिभाशाली बच्चे जिन्होंने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।