Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. International Tea Day पर ​हसींन माधुरी ने किया फैंस से ​हसींन सवाल, कहा-पीते हो…

International Tea Day पर ​हसींन माधुरी ने किया फैंस से ​हसींन सवाल, कहा-पीते हो…

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में चाय तो अधिकतर लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी है। कुछ लोग कभी-कभी चाय पीना पसंद करते हैं। बहुत ज्यादा हेल्थ कॉन्शियस लोग भले ही चाय पीना पसंद नहीं करते, मगर जब बात भारत की आती है तो चाय को लेकर लोगों की दीवानगी का स्तर अलग ही देखने को मिलता है।

पढ़ें :- फिल्म Baby John में सलमान खान का कैमियो ऑनलाइन हुआ लीक

बता दें कि शुक्रवार के दिन दुनियाभर में इंटरनेशनल टी डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर शख्स चाय को लेकर अपना लगाव शेयर कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इंटरनेशनल टी डे के मौके पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने चाय को लेकर अपना प्यार जताया है। माधुरी ने अपनी एक प्यारी फोटो शेयर की है जिसमें वे चाय केके कप के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ फैंस से क्विज किया और जानना चाहा कि उनके फैंस को चाय और कॉफी में से ज्यादा क्या पसंद है? एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- मैं अपनी चाय को बड़ी सीरियसली लेती हूं. आपको चाय पसंद है या कॉफी?#InternationalTeaDay। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी पंसद भी बता रहे हैं।

पढ़ें :- मुदस्सर खान के घर खुशियों ने दी दस्तक, पत्नी रिया ने नन्ही परी को जन्म

जब चाय पर बने बॉलीवुड में गाने चाय से बॉलीवुड का नाता भी कोई कम दिलचस्प नहीं है। चाय पर स्टार्स के डेट करने से लेकर चाय पर कई सारे गाने भी बनाए गए हैं। इनमें से एक गरम चाय की प्याली हो, शायद मेरी शादी का खयाल, एक एक चाय की प्याली और चीनी कम जैसे गाने शामिल हैं।

Advertisement