Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Madhya Pradesh Election: पुरानी पेंशन योजना के साथ जातिगत जनगणना कराने समेत कांग्रेस अध्यक्ष ने किए ये वादे

Madhya Pradesh Election: पुरानी पेंशन योजना के साथ जातिगत जनगणना कराने समेत कांग्रेस अध्यक्ष ने किए ये वादे

By शिव मौर्या 
Updated Date

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे मंगलवार को मध्य प्रदेश के सागर में पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद संत रविदास जी के नाम से विश्वविद्यालय खोला जाएगा। BJP ने यहां मंदिर बनाने का वादा किया और दिल्ली में 2019 में संत रविदास जी का मंदिर बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया। ये लोग ‘मुख में राम, बगल में छुरी’ वाला काम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर यहां जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

इस दौरान मल्लिकाजुर्न खरगे ने कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश आकर कहा कि- कांग्रेस 53 साल का रिपोर्ट कार्ड दे। इस पर उन्होंने कहा कि, मैं पूछता हूं…अविभाजित मध्य प्रदेश में भिलाई स्टील प्लांट, इंदिरा सागर डैम, IIT इंदौर, IIM इंदौर, AIIMS भोपाल, मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रानी लक्ष्मीबाई इंस्टीट्यूट, ग्वालियर और चंबल घाटी प्रोजेक्ट ये सभी किसने बनाया? उन्होंने कहा कि, इसके साथ ही हमने लोगों को रोजगार दिया।

मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, मणिपुर में कई महीनों से हिंसा जारी है। वहां महिलाओं का रेप हो रहा है, लेकिन PM मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं। PM मोदी न तो मणिपुर जाते हैं और न ही इसके बारे में सदन में कुछ बोलते हैं, सिर्फ कांग्रेस की बुराई करते हैं। मुझे तो लगता है कि मोदी जी के सपने में भी राहुल गांधी जी आते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने किया ये वादा
. गैस सिलेंडर: 500 रुपए
. हर महिला को 1,500 रुपए प्रति महीना
. बिजली: 100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ
. किसानों का कर्ज माफ
. पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
. जातिगत जनगणना करवाएंगे

Advertisement