Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा से जनसंपर्क कार्यक्रम करके नरसिंहपुर लौट रहे थे।
पढ़ें :- स्कूल में बगैर अभिभावक कीअनुमति बच्चों को पहनाई सैंटा ड्रेस तो होगा कड़ा एक्शन,जानें क्या है आयोग का आदेश?
इसी दौरान सिंगोड़ी बाईपास के पास उनकी कार ने स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे एक टीचर की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसी हादसे में बाइक सवार भूरा गोहगांव निवासी निरंजन चंद्रवंशी बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि उनके साथ बैठे तीन बच्चे घायल हो गए। इसके बाद आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
सत्ता के नशे ने ली जान
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के तेज और अनियंत्रित वाहन ने एक व्यक्ति की जान ले ली और तीन बच्चों को घायल कर दिया।
शिवराज जी,
जनता को आप लोग कीड़े मकोड़े समझते होकभी मसल देते हो, कभी कुचल देते हो pic.twitter.com/qvFM5hbqFh पढ़ें :- भाजपा सांसद की PNC Infratech की दो सहायक कंपनियों पर नितिन गडकरी के विभाग का हंटर, क्या इनके UP जल जीवन मिशन में किए गए कामों की भी होगी जांच?
— MP Congress (@INCMP) November 7, 2023
घटना पर कांग्रेस ने साधा निशाना
एमपी कांग्रेस ने इस घटना पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। एमपी कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि, ”सत्ता के नशे ने ली जान…बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के तेज और अनियंत्रित वाहन ने एक व्यक्ति की जान ले ली और तीन बच्चों को घायल कर दिया। शिवराज जी, जनता को आप लोग कीड़े मकोड़े समझते हो…कभी मसल देते हो, कभी कुचल देते हो।