Magh Purnima 2022: हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान का बहुत महत्व है। इस दिन व्रत रखने, चंद्रमा एवं माता लक्ष्मी की पूजा करने और सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन कराने का विधान है। माघ माह की पूर्णिमा तिथि को माघी पूर्णिमा या माघ पूर्णिमा कहते हैं। इस साल माघ पूर्णिमा 16 फरवरी दिन बुधवार को है।
पढ़ें :- Budh Vakri 2024 : बुध ग्रह ने बदली अपनी चाल , इन राशियों को करेंगे मालामाल
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन स्नान दान करने का मुहूर्त 16 फरवरी को सुबह 9 बजकर 42 मिनट से रात 10 बजकर 55 मिनट तक है। स्नान के बाद दान करने खासा फलदायी होगा।
1.माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और पूजा के बाद मंत्रों का जाप आदि करें। इसके साथ ही तुलसी में घी का दीपक जलाएं।
2. शास्त्रों के अनुसार इस दिन पीपल के वृक्ष में लक्ष्मी का आगमन होता है। ऐसे में स्नान करके सुबह पीपल पर जल चढ़ाएं और पूजा करें, इससे मां लक्ष्मी सभी कष्टों को दूर करती हैं।