Mahant Narendra Giri Death: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri ) के अंतिम दर्शन करने के लिए कई नेता पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पढ़ें :- तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर उठाया सवाल, कहा-ये है प्रगति नहीं दुर्गती यात्रा
इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हाईकोर्ट के जज से पूरे मामले की जांच कराई जाए, जिसके बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है। वहीं, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के चार बड़े अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।