पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::एसएसबी जवानों द्वारा इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र से पकड़ी गईं दो पिकप पर लदीं 111 बकरियों को बिना कार्रवाई ही ग्रामीणों को सुपूर्दगी में देने के आरोप में एसपी डा. कौस्तुभ ने ठूठीबारी कोतवाल समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कचन राय को कोतवाली प्रभारी बना दिया है।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
एसएसबी जवानों ने शुक्रवार की शाम कड़जा गांव के सिवान से दो पिकअप पर लदीं 111 बकरियों को बरामद कर लिया। एसएसबी जवानों ने लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी पिकअप चालक सुहैल को हिरासत में भी ले लिया। बकरियां बहराइच से कड़जा-लक्ष्मीपुर खुर्द ले जाई जा रही थीं। कड़जा गांव के सिवान में एसएसबी ने दोनों पिकप पकड़कर बकरियों को बरामद कर लिया। एसएसबी जवान पिकप चालक और बकरियों को ठूठीबारी स्थित अपने कैम्प में ले गए। वहां पूछताछ व सीजर की कार्रवाई के बाद जवानों ने शनिवार की भोर में ही ठूठीबारी पुलिस को सौंप दिया।
बकरियों की देखभाल करने व उन्हें सुरक्षित रखने का इंतजाम एसएसबी व पुलिस दोनों के पास नहीं है। बकरियों को ठूठीबारी पुलिस ने लक्ष्मीपुर खुर्द के चार ग्रामीणों रमजान, अब्दुल, सबरे आलम और फिरोज को सुपुर्दगी में दे दी। कोतवाल ने इस मामले में न तो कोई कार्रवाई की और न ही इसकी सूचना अधिकारियों को दी। शनिवार को एसपी डॉ. कौस्तुभ समपूर्ण समाधान दिवस में निचलौल पहुंचे तो उन्हें एसएसबी द्वारा पकड़ी गई बकरियों को ठूठीबारी पुलिस द्वारा ग्रामीणों को सौंपे जाने की जानकारी हुई। समाधान दिवस से एसपी सीधे ठूठीबारी पहुंचे। प्रकरण में लापरवाही देख उन्होंने एसओ उमेश कुमार, उप निरीक्षक अजय कुमार व मुख्य आरक्षी कैलाश द्विवेदी को निलंबित कर दिया। एसपी ने महिला थाने की एसओ कंचन राय को ठूठीबारी कोवताली का प्रभारी बना दिया है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया नेपाल बार्डर पर भारतीय क्षेत्र में एसएसबी जवानों ने बकरियों को बरामद कर ठूठीबारी पुलिस को सौंपा था। इस मामले में ठूठीबारी पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। यह गंभीर लापरवाही है। इस प्रकरण में ठूठीबारी एसओ को निलंबित कर दिया गया है। महिला थाने की एसओ कंचन राय को ठूठीबारी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।