पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: सोमवार को राज्यपाल के जनपद भ्रमण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने रविवार को कार्यक्रम स्थल और पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
जिलाधिकारी सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है। उन्होंने मंच, दर्शक दीर्घा और स्टॉल आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने स्टॉल को व्यवस्थित और आकर्षक ढंग से सजाएं। साथ ही, सभी तैयारियों को रात तक हर हाल में पूरा करने को कहा।
हेलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
इसके बाद डीएम और एसपी ने हेलीपैड और पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन का दौरा किया। उन्होंने साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने यातायात निरीक्षक को प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए।
पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, एसडीएम सदर रमेश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन राज्यपाल के आगमन को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी तैयारियों को समय से पूरा करने के प्रयास में जुटा है।