महराजगंज: फरेंदा के पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी के आवास पर शनिवार को बैठक आयोजित कर 16 फरवरी को धानी में किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित विरोध सभा की रूपरेखा तैयार की गई।
पढ़ें :- लखनऊ समेत कई जिलों के बदले जा सकते हैं जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग को मिलेगा नया सचिव
पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी ने कहा कि भाजपा कृषि एवं किसानों को आर्थिक रूप से गुलाम बनाना चाह रही है। नरेंद्र मोदी के छह वर्ष के कार्यकाल में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार लगभग 78000 किसानों ने आत्महत्या कर ली है।
पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल, जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. राम नारायण चौरसिया, गंगा यादव, गौरी शंकर मालवीय, गोलू पासवान, रमेश साहनी, शेषनाथ यादव, रविन्द्र मिश्र, रामलाल चौरसिया, अनिल मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।