पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:गांव को बाढ़ से बचाने के लिए ग्राम पंचायत गंगवलिया में कोशिश तेज कर दी गई है। मनरेगा के तहत टूटे बघेला नाले के बांध की मरम्मत कराई जा रही है। टूटे तटबंध का निर्माण कार्य देख गांव के लोगों में खुशी है।
पढ़ें :- ये लोग चाह रहे हैं अधिकारियों के माध्यम से वोटों की चोरी कर लें, लेकिन सभी वर्ग के लोग भाजपा को हटाना के लिए हैं तैयार : डिंपल यादव
नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत गंगवलिया में वर्ष 2022 में बाढ़ के तेज दबाव से करीब 72 मीटर तटबंध टूट गया। बारिश कम होने से बघेला नाला में बाढ़ नही आई। बरना टूटे तटबंध से गंगवलिया का क्षेत्र तबाह हो जाता। ग्राम प्रधान राकेश कुमार पटेल ने बांध निर्माण के लिए अधिकारियों से मिलकर सिचाई विभाग से एनओसी लिया। विभाग ने मनरेगा कनवर्जन कास्ट से बांध निर्माण कार्य कराने की अनुमति दे दिया। ग्राम प्रधान ने बिते सात सितंबर से टूटे तटबंध का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। बांध निर्माण देख ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीण विक्रम पासवान, हरिश्चन्द्र चौबे, सरीफ खान, सुग्रीव, राधेश्याम, भोला राजभर, रविन्द्र यादव, झिनकाऊ, दुक्खी और मिथिलेश तिवारी ने प्रधान के कार्यों की सराहना की। बीडीओ राहुल सागर का कहना है कि सिंचाई विभाग से एनओसी मिलने के बाद गांव को बचाने के लिए मनरेगा कनवर्जन कास्ट से टूटे तटबंध का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।