Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharajganj:पुलिस के रडार पर वांटेड अपराधी,गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू

Maharajganj:पुलिस के रडार पर वांटेड अपराधी,गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::आपराधिक मामलों को अंजाम देकर फरार चल रहे वांटेड बदमाशों को पुलिस ने अपने रडार पर ले लिया है। एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर वांछित आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर रही है। जहां से आरोपितों को जेल भेजा रहा जा रहा है।

पढ़ें :- Video- गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में बाइक पर गिरी हाईटेंशन लाइन, दो बच्चों समेत जिंदा जले तीन लोग

एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में 14 घंटे के अंदर जिले के सभी थानों की पुलिस 92 वांटेड व वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से बदमाशों व मनबढ़ किस्म के लोगों में खलबली मच गई है। अधिकतर भूमिगत हो गए हैं। एसपी ने बताया कि एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह के नेतृत्व में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिस ने 92 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें सदर सर्किल के 23, फरेंदा सर्किल के 31, नौतनवा सर्किल के 18व निचलौल सर्किल के 20 वारंटियों व वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि कार्रवाई के बाद अपराधियों को सजा दिलाने में पुलिस अभियोजन विभाग के साथ समन्वय बनाकर प्रभावी कर रही है। इसके लिए मानीटरिंग सेल बनाया है। आपरेशन कन्विक्शन के तहत सभी साक्ष्य मुहैया कराया जा रहा है। वांटेड व वारंटियो को कोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तार कर पेश किया जा रहा है। समुचित पहल से अपराधियों को सजा मिलने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

Advertisement