Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP विधायक गीता जैन ने महानगरपालिका के इंजीनियर को सरेआम जड़ा थप्पड़, देखें Viral Video

BJP विधायक गीता जैन ने महानगरपालिका के इंजीनियर को सरेआम जड़ा थप्पड़, देखें Viral Video

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भायंदर (Bhayander) से बीजेपी विधायक गीता जैन (BJP MLA Geeta Jain) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए दिख रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक ने महानगरपालिका के इंजीनियर को थप्पड़ मारा है।

पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी

जानें क्यों आग बबूला हुई बीजेपी विधायक?

बीजेपी विधायक गीता जैन (BJP MLA Geeta Jain)  बिना नोटिस के कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों पर गुस्सा हो रही थीं। आरोप है कि बरसात से ठीक पहले भायंदर महानगरपालिका (Bhayandar Municipal Corporation) के अधिकारी बिना नोटिस दिए लोगों के घर तोड़ने की कार्रवाई करने के लिए आ गए। महानगरपालिका के अधिकारियों ने जबरन लोगों को घर से बाहर करके उनके घर तोड़ने की कार्रवाई की।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक गीता जैन (BJP MLA Geeta Jain)  मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई कर रहे इंजीनियर की क्लास लेने लगीं। विधायक का गुस्सा इस कदर फूटा कि वह खुद को रोक नहीं पाईं और कैमरे के सामने ही एक इंजीनियर को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना दोपहर 2 बजे की है। विधायक अधिकारियों को डांट रही थीं, इसी दौरान उन्होंने एक शख्स को अचानक ये कहकर चांटा जड़ दिया कि वह अधिकारी हंस रहा था, जबकि पीड़ित शख्स का कहना था कि वह नहीं हंस रहा था।

Advertisement