मुंबई। देश में कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। इसको लेकर सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन और लॉकडाउन पर भी विचार किया जा रहा है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
माझी कोरोना टेस्ट पॉझिटिव्ह आली आहे. गेल्या दोन तीन दिवसात माझ्या संपर्कात अलेल्या सर्वांनी आपली कोरोना टेस्ट करून घ्यावी.माझी प्रकृती उत्तम असून काळजी करण्याचे कारण नाही.कोरोनाच्या पार्श्वभूमीवर सर्व नागरिकांनी योग्य ती काळजी घ्यावी.मास्क,सॅनिटायझर चा नियमित वापर करा.#COVID19
— Chhagan Bhujbal (@ChhaganCBhujbal) February 22, 2021
वहीं, इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दो-तीन दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है।
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो