मुंबई। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Maharashtra and Jharkhand) के लिए मतदान जारी है। बता दें 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में एक ही चरण में वोटिंग हो रही है, वहीं झारखंड में दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है, जिसमें कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी (Congress Party) चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज प्रसारित होने वाले एग्जिट पोल (Exit Poll) में भाग नहीं लेगी।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की गति
महाराष्ट्र और झारखंड (Maharashtra and Jharkhand) में मतदान की गति की बात करें, तो महाराष्ट्र में उम्मीद के अनुरूप कम मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ है। वहीं झारखंड (Jharkhand) में मतदान की गति महाराष्ट्र (Maharashtra) के अपेक्षाकृत बेहतर है। महाराष्ट्र (Maharashtra) की सभी 288 विधानसभा सीट पर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी, जबकि झारखंड (Jharkhand) की 38 में से कुछ सीटों पर शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा।