मुंबई: एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को महाराष्ट्र का सीएम बनने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बधाई दी। कंगना की शिव सेना (Shiv Sena) के उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लिए नाराजगी से हर कोई वाकिफ है। दरअसल, गुरुवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें घमंड टूटने की बात की थी।
पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
आपको बता दें, उनके अलावा द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी महाराष्ट्र के नए सीएम को ट्वीट कर बधाई दी है। साथ में लिखा है कि अब वे लोग बिना डर के जी सकते हैं।
कंगना रनौत ने गुरुवार को एकना शिंदे की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ में लिखा है, सफलता की कहानी कितनी प्रेरणादायक है… जीविका चलाने के लिए ऑटो रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली लोगों में से एक बनने तक… बधाई हो सर।
Congratulations @mieknathshinde
Congratulations @Dev_Fadnavis for your dynamic leadership.पढ़ें :- Badlapur में मासूमों के साथ हुए यौन शोषण पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा कहा, "इस हैवान को सख्त सजा दो"
At least, now we can live without fear. #JaiMaharashtra
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 30, 2022
वहीं विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है, बधाई हो एकनाथ शिंदे, डाइनैमिक लीडरशिप के लिए देवेंद्र फणनवीस को भी बधाई हो। अब हम लोग कम से म बिना खौफ के जी सकेंगे। जय महाराष्ट्र।