Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी सियासी उल्टफेर के बाद एनसीपी के दोनों गुटों ने बुधवार को अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इसके एक दिन बाद यानी आज शरद पवार ने दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बीच अजित पवार खेमे ने मुंबई में बड़ा दावा कर कहा है कि उनके पास एनसीपी के 43 विधायकों का समर्थन है।
पढ़ें :- Maharashtra elections: अतिंम समय में अजित पवार गुट ने खोले पत्ते, नवाब मलिक को यहां से बनाया प्रत्याशी
अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया उनके पास 43 विधायक हैं। इसमें कुछ विधायक देश के बाहर हैं और कुछ बीमार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ विधायक रात में अजित पवार से मिलने भी आए थे।
इसके साथ ही भुजबल ने पिछले एक साल से एनसीपी विधायकों को फंड न मिलने का आरोप भी लगाया और कहा कि एनसीपी के विधायकों का काम नहीं हो रहा था। पिछले एक साल के घटनाक्रम से वाकिफ हैं।
अजित पवार से मिले रामदास आठवले
इस बीच केंद्रीय मंत्री और आरपीआई चीफ रामदास आठवले ने अजित पवार से मुलाकात की है। उन्होंने बताया, मैं आज अजित पवार से मिला। उन्होंने सही निर्णय लिया है। मैं कई वर्षों से उनके साथ हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो या दलित, पीएम मोदी को सभी का समर्थन प्राप्त है।