Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीते कई महीनों से जारी सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल यानी इंडिया की अगली बैठक को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, इंडिया की अगली बैठक मुंबई में होगी। भाजपा और उसके साथी विपरीत काम कर रहे हैं। भाजपा से लड़ने के लिए सफल रणनीति बनाएंगे।
पढ़ें :- Video-चाचा शरद पवार 84वें जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित की सरप्राइज मुलाकात,बताया क्या हुई बात?
शरद पवार (Sharad Pawar) ने यह भी कहा कि विभाजन दिवस मनाने का फैसला गलत था। इसके साथ ही कहा, भाजपा के लोग धर्म, समुदाय के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। शरद पवार ने इस दौरान भाजपा पर राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सरकारों को अस्थिर किया गया। मणिपुर हिंसा को लेकर उन्होंने कहा, मणिपुर संवेदनशील राज्य है और वहा अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वहां की महिलाओं पर अत्याचार भयावह है। प्रधानमंत्री को मणिपुर पर और बोलना चाहिए था।
महाराष्ट्र में कार्यकर्ताओं से कर रहा हूं मुलाकात
इस दौरान शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, पिछले 8-10 दिनों से मैं पूरे महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं। 2 दिन पहले सोलापुर के सांगोला इलाके में कम से कम 1000 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर मेरी कार रोकी। पुणे, सतारा और अन्य स्थानों पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आए। मैं कल बीड का दौरा करूंगा।