Maharashtra Politics: एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार लगातार पार्टी को फिर से खड़ा करने का दावा कर रहे हैं। उधर, भतीजे अजीत पवार की तरफ से उनको रिटायर होने की सलाह दी जा रही है। इस पर शरद पवार ने पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी की पंक्तियों से जवाब दिया है। शरद पवार ने कहा, वाजपेयी जी ने लाल कृष्ण आडवाणी को पार्टी की कमान सौंपते हुए कहा था-ना थका हूं, ना रिटायर हूं, लेकिन अब आडवाणी जी के नेतृत्व में विजय की ओर प्रस्थान कीजिए।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
इससे पहले शरद पवार ने कहा था कि वह अभी भी इफेक्टिव हैं चाहे उनकी उम्र 82 साल हो जाए या फिर 92 साल हो जाए। बता दें कि, एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार आमने—सामने हैं। दोनों नेता खुद को पार्टी का अध्यक्ष और पार्टी का नेता बता रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी और ज्यादा बढ़ गयी है।
शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं अजित पवार
बता दें कि, बीते रविवार (2 जुलाई) को अजित पवार ने महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन सरकार के साथ हाथ मिलाते हुए राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी। इसके साथ ही उन्होंने एनसीपी पर भी अपना दावा ठोंक दिया था। इसी सिलसिले में बीते बुधवार को दोनों गुटों की अलग-अलग बैठकें हुई थी जिसमें उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया था।