Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिले एनसीपी चीफ शरद पवार, जानिए कारण?

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिले एनसीपी चीफ शरद पवार, जानिए कारण?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ गयी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुंबई में वर्षा बंगले पर मुलाकात की है। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि मराठा मंदिर संस्था को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।

पढ़ें :- Video-चाचा शरद पवार 84वें जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित की सरप्राइज मुलाकात,बताया क्या हुई बात?

इस समारोह का आमंत्रण देने के लिए शरद पवार सीएम शिंदे से मिले हैं। ये प्रोग्राम 24 जून को मुंबई (Mumbai) में होना है। शरद पवार मराठा मंदिर संस्था के अध्यक्ष हैं। इस मुलाकात के बाद शरद पवार ने ट्वीट किया कि मराठा मंदिर के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ के अवसर पर संस्थान समारोह का आयोजन करेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने के लिए उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

पढ़ें :- ममता बनर्जी के बयान का शरद पवार ने किया समर्थन, कहा-उनमें इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की है क्षमता
Advertisement