Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में हुई सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar) का खेमा अलग अलग हो गया है। अब दोनों नेता पार्टी पर अपना-अपना दावा ठोंक रहे हैं। ऐसे में शरद पवार के सामने चुनौती है कि वो कैसे पार्टी को बचाते हैं। अजित पवार (Ajit Pawar) का खेमा ये भी दावा कर रहा है कि अभी और विधयाक सरकार में शामिल होंगे। 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा किया जा रहा है।
पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : चुनावी दंगल के बीच शरद पवार ने दिए संन्यास के संकेत, बोले- कहीं तो रुकना पड़ेगा
इस बीच मंगलवार को शरद पवार (Sharad Pawar) का बड़ा बयान आया है। शरद पवार ने कहा कि जिन्होंने उनकी विचारधारा के साथ ‘धोखा किया’ उन्हें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही कहा कि मैं जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं, केवल वह (पार्टी) ही मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है।
उन्होंने कहा कि यह उनका अधिकार है कि वह फैसला करें कि किसे उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करना चाहिए। उधर, अजित पवार गुट की तरफ से भी सोमवार को जयंत पाटिल को एनसीपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
कल दोनों गुटों की अलग-अलग बैठक
शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar) के गुट बुधवार यानी 5 जुलाई को अलग-अलग बैठक करने वाले हैं। शरद पवार दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में और अजित पवार का गुट उपनगरीय बांद्रा में भुजबल नॉलेज सिटी में अपनी बैठक करेगा। शरद पवार ने अपने साथ के विधायकों के साथ बैठक बुलाई है।.