Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का सियासी तापमान फिर से गर्म होने लगा है। इस बार एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने ऐसा बयान दिया है, जो महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक के संकेत दे रही है। दरअसल, गुरुवार को मुंबई में आयोजित युवा मंथन कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा कि, ‘किसी ने मुझे कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है और अगर सही समय पर नहीं पलटी तो वो कड़वी हो जाती है। अब सही समय आ गया है रोटी पलटने का, उसमें देरी नहीं होनी चाहिए। इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आग्रह करूंगा की वो इस पर काम करें।’
पढ़ें :- कांग्रेस ने अशोक चव्हाण के परिवार में लगा दी सेंध, पूर्व सीएम के तीन करीबियों मे छोड़ा भाजपा का साथ
पवार (NCP chief Sharad Pawar) के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही शरद पवार (Sharad Pawar) के भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। कहा जा रहा था वो जल्द ही नई पारी की शुरूआत कर सकते हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया था।
वहीं, अब शरद पवार (Sharad Pawar) के नए बयान से सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी। सवाल उठने लगा कि आखिर शरद पवार किस रोटी को पलटने की बात कर रहे हैं? क्या फिर से महाराष्ट्र में कोई बड़ा उलटफेर होने वाला है या फिर पार्टी को लेकर पवार कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं?