Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले-जिन्हें पार्टी ने सबकुछ दिया उन्होंने गद्दारी की, उनके साथ सरकार कैसे चलाता?

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले-जिन्हें पार्टी ने सबकुछ दिया उन्होंने गद्दारी की, उनके साथ सरकार कैसे चलाता?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी हलचल एक बार फिर बढ़ गयी है। उद्धव-शिंदे गुट के बीच विवाद मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसलाा सुनाया है। फैसले को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर इस मुख्यमंत्री (शिंदे) और उपमुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) में जरा भी नैतिकता होगी तो इस्तीफा देना चाहिए जैसे मैंने इस्तीफा दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जिन्हें पार्टी ने सबकुछ दिया उन्होंने ही गद्दारी की। गद्दार लोगों के साथ सरकार कैसे चलाता।

पढ़ें :- अगर राष्ट्रपति का चुनाव हो सकता है, तो चुनाव आयुक्त का क्यों नहीं? ईवीएम पर लोगों को संदेह है तो बैलेट पेपर से चुनाव कराएं : उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद फिर से मुख्यमंत्री बन जाता। लेकिन मैं अपने लिए नहीं लड़ रहा हूं। हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है। हम सभी मिलकर उन लोगों के खिलाफ लड़ रहे हैं, जो देश को गुलाम बनाना चाहते हैं।

नीतीश कुमार ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
इस अहम मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम ​तेजस्वी यादव महाराष्ट्र पहुंचे और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान विपक्षी एकता और अगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी चर्चा हुई। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उद्धव ने कहा कि इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता। मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है। इसके साथ ही कहा कि, हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिका पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे। आज जो केंद्र में है वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं इसलिए देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे। अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी।

Advertisement