Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? अजित पवार को मिल सकता है ये विभाग

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? अजित पवार को मिल सकता है ये विभाग

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: एनसीपी में हुई टूट के बाद अजित पवार अपने गुट के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। शिंदे सरकार में उनके शामिल हुए करीब 10 दिन बीते चुके हैं लेकिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अभी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जल्द ही विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। दरअसल, दो जुलाई को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली थी। उनके साथ एनसीपी (NCP) के आठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन अभी तक विभाग नहीं बांटे गए हैं।

पढ़ें :- Maharashtra elections: अतिंम समय में अजित पवार गुट ने खोले पत्ते, नवाब मलिक को यहां से बनाया प्रत्याशी

कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो बंटवारे को लेकर लंबी बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच बुधवार को अजित पवार दिल्ली पहुंचे हैं। उनके साथ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी आए हैं। सूत्रों का कहना है कि अजित पवार वित्त मंत्रालय चाहते हैं। हालांकि, अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है कि किसको कौन से विभाग मिलेा।

महाराष्ट्र में बैठकों का दौर जारी
अजित पवार ने बुधवार को अपने आवास पर एनसीपी के सभी मंत्रियों के साथ बैठक भी की है। ये बैठक करीब 3 घंटे चली। जिसमें मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर चर्चा हुई। एनसीपी के कोटे से मंत्री बने धनंजय मुंडे ने बताया कि पोर्टफोलियो बंटवारे का जल्द ऐलान हो जाएगा और मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे। उन्होंने कैबिनेट विस्तार पर कोई टिप्पणी नहीं की।

 

 

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Election 2024 : NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव
Advertisement