Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कई महीनों से लगातार सियासी उल्टफेर देखने को मिल रहे हैं। एनसीपी में टूट के बाद भी उथल—पुथल जारी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की है। इन सबके बीच उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आया है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
उन्होंने डिप्टी सीएम अजित पवार पर इसको लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अजित इतने बड़े नेता नहीं हैं कि शरद पवार को ऑफर दे सकें। साथ ही कहा कि अजित पवार को शरद पवार साहब ने बनाया है। न कि भतीजे ने अपने चाचा को बनाया। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से भी ज्यादा समय पवार साहब ने संसदीय राजनीति में बिताए हैं।
साथ ही चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनका जो कद है वह बहुत बड़ा है। संजय राउत ने कहा कि अजित पवार का इतना बड़ा कद नहीं है कि वह शरद पवार को कोई ऑफर दे सकें। इसके साथ ही संजय राउत ने सोमवार यानी 14 अगस्त को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) सोसायटी करने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आप इमारत का नाम बदल सकते हैं, लेकिन आप इतिहास में वर्णित पंडित नेहरू का नाम नहीं बदल सकते।