मुंबई। महाराष्ट्र में एंटीलिया केस के बाद से राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इस केस के बाद उद्धव सरकार कठघरे में खड़ी है। वहीं, एंटीलिया केस के बाद गिरफ्तार सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
भाजपा इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है। वहीं, इन सबके बीच शिवसेना के मुख्यपत्र सामना ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। सामना के जरिए कहा गया है कि सचिन वाजे वसूली रहा था और राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को इसकी जानकारी नहीं थी?
इसके साथ ही आगे लिखा गया है कि देशमुख को गृहमंत्री का पद दुर्घटनावश मिल गया है। साथ ही कहा गया है कि सचिन वाजे को इतने अधिकार कहां से मिले, इसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि, महाराष्ट्र में एंटीलिया केस के बाद कई खुलासे हुए। इसमें राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।