Mahesh Bhatt Heart Surgery: बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े अधिकतर लोग अंबानी परिवार पार्टी में नजर आ रहे थे, लेकिन अगर कोई गायब था तो वो था भट्ट परिवार। वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी अंबानी परिवार की पार्टी में शामिल नहीं हो पाए थे।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
दरअसल इस समय भट्ट परिवार थोड़ा परेशान चल रहा है। यही कारण है कि वह अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल नहीं हो पाए थे। खबर है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पापा यानी बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की हार्ट सर्जरी (Mahesh Bhatt’s heart surgery) हुई है। वह पिछले काफी समय से हार्ट की परेशानी से जूझ रहे थे। अब उनके बेटे राहुल भट्ट ने पापा का हेल्थ अपडेट लोगों को बताया है।
महेश भट्ट की हुई हार्ट सर्जरी
आपको बता दें कि फिल्ममेकर महेश भट्ट को पिछले कुछ समय से हार्ट की समस्या हो रही थी। ऐसे में महेश भट्ट को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। खबर है कि पिछले महीने उनके हार्ट का मेजर चेकअप भी हुआ था जिसमें कुछ डिडेक्ट हुआ था और उसी के बाद सर्जरी की जरूरत महसूस हुई थी। डॉक्टरों ने महेश भट्ट से जल्द से जल्द हार्ट की सर्जरी करने के लिए कहा था।
इसी हफ्ते आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट की हार्ट की सर्जरी हुई है। इस बारे में जब उनके बेटे राहुल भट्ट से पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की। राहुल भट्ट ने बताया कि उनके पिता को इस हफ्ते की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिलहाल उनकी हार्ट सर्जरी हुई है।