नई दिल्ली। भारतीय बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने एसयूवी Mahindra XUV300 का पेट्रोल AMT वर्जन लांच कर दिया है। इसके नए वर्जन को कंपनी ऑटोशिफ्ट ट्रांसमिशन (AutoShift Transmission) कह रही है। इस एसयूवी की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपए है। बता दें कि इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ
Mahindra XUV300 AMT पेट्रोल की बिक्री महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 फरवरी या इसके बाद से शुरू करेगी। वहीं, इंजन की बात करें तो कंपनी ने पॉवर के लिए 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है। इसका इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में मैनुअल मोड, हिल स्टार्ट असिस्ट और ESC जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके मैनुअल वर्जन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। साथ ही, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 1.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Mahindra XUV300 AMT पेट्रोल को Global NCAP ने 5 स्टार रेटिंग दी है। दरअसल, Global NCAP ने इसका क्रेश टेस्ट किया था, जिसके बाद इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है। इसके साथ ही XUV300 AMT पेट्रोल की सुरक्षा के लिए महिंद्रा ने 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग सेंसर दिया है।