Major accident Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दिवाली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया है। उत्तरकाशी में सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर काशी बंद टनल में चालीस से अधिक मजदूरों के फंसे होने की सूचना है।
पढ़ें :- Big Accident : उत्तरखंड के अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी; अब तक 20 लोगों की मौत
हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी एसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। जल्द से जल्द टनल खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है, ताकि मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। उत्तरकाशी के सिलक्यार पोल गांव बड़कोट में नवनिर्मित टनल के अंदर काम करते हुए तीस से पैतीस लोग फंस गए है।
#Majoraccident #uttarkashi उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक टनल ढह गई, 40 से अधिक मजदूर फंसे, बचाव एंव राहत कार्य जारी pic.twitter.com/6bSXHOmLt6
— princy sahu (@princysahujst7) November 12, 2023
पढ़ें :- वायुसेना मरम्मत के लिए एयरलिफ्ट कर ले जा रही थी हेलीकॉप्टर, अचानक गिरकर हुआ क्रैश
घटना की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा प्रबंधन टीम एसडीआरएफ और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम एनडीआरएफ भी मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। जल्द से जल्द टनल खोलने की कोशिश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह काम करते समय टनल धंसने से उसके अंदर काम कर रहे तीस से पैतीस मजदूर और अन्य कर्मचारी अंदर ही फंस गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रात्रि शिफ्ट वाले मजदूर टनल से बाहर आ रहे थे, अगली शिफ्ट वाले भीतर जा रहे थे। टनल के मुख्य द्वार से करीब 300 मीटर दूरी पर ऊपरी हिस्से से मलबा आने से टनल बंद हो गयी। यहां से करीब 2700 मीटर भीतर 40 से 50 मजदूर काम कर रहे थे।
कार्यस्थल तक ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डाली गई लाइन भी मलबे से ध्वस्त हो गयी। हालांकि परियोजना के अधिकारी भीतर पर्याप्त मात्रा में पानी और ऑक्सीजन उपलब्ध होने का दावा कर रहे हैं।
फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का एकमात्र विकल्प टनल से मलबा हटाना ही है। बताया जा रहा है कि जितना मलबा हटाया जा रहा है, उससे अधिक मलबा टनल के ऊपरी तरफ से आ जा रहा है। जिस जगह टनल में ऊपरी तरफ से मलबा आ रहा है, वहां कठोर चट्टान (हार्ड रॉक) नहीं है।