Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाइए बच्चों का मनपसंद नाश्ता, देखें विधि

घर पर बनाइए बच्चों का मनपसंद नाश्ता, देखें विधि

By प्रिया सिंह 
Updated Date

पोहा बनाना बेहद ही आसान विधि है और यह बच्चों से लेकर बड़े तक में काफी पसंद किया जाता है

पढ़ें :- Akki Roti: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ये फेमस साउथ इंडियन डिश, झटपट बनकर होगी तैयार

पोहा बनाने की सामग्री

-2 कप पोहा
-1 प्याज बारीक कटा हुआ
– 1/2 छोटा चम्मच जीरा
-11/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
-1/2 छोटा चम्मच -चीनी- नमक स्वादानुसार
-2 छोटे चम्मच तेल
-2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
– 1 हुई हरी मिर्च बारीक कटी
-11/2 बड़ा चम्मच मूंगफली
-1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर –

सबसे पहले पोहा को धोकर तुरंत उसका पानी निकाल लें और एक बड़े कटोरे में अलग रख दें और अब मध्यम आकार का प्याज, हरी मिर्च और कुछ हरा धनिया काट लें और एक पैन गरम करें और मूंगफली को भून लें।इसके बाद उसी कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डालिये और फिर जीरा डालिये और तड़कने दीजिये।अब सभी सब्जियां डालकर 2-3 मिनट तक भूनें।अब पैन को ढककर 1 मिनिट तक पकने दीजिए।इसके बाद उसमे हल्दी और नरम पोहा डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।अब ढककर धीमी आंच पर पकाएं।अंत में धनिया पत्ती और मूंगफली के दानों से सजाकर पोहा परोसें।

पढ़ें :- Oats Upma: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ओट्स उपमा की रेसिपी, बनाने का है बहुत आसान तरीका
Advertisement