Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर आसानी से बनाईये कचौड़ी, बच्चों से लेकर बड़ों तक को आता है पसन्द

घर पर आसानी से बनाईये कचौड़ी, बच्चों से लेकर बड़ों तक को आता है पसन्द

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ: कचौड़ी किसे पसंद नहीं है। कचौड़ी बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसन्द किया जाता है|आज हम आपको बता रहे हैं राजकचौड़ी बनाने का आसान तरीका|

पढ़ें :- Daliya ki idli: डायबिटीज के मरीजों के लिए ही नहीं सभी के लिए बेहद फायदेमंद होती है दलिया, ट्राई करें दलिया की इडली की रेसिपी

सामग्री

सबसे पहले मैदा को पानी से अच्छी तरह से गूंध लें। इसके बाद बेसन में थोड़ा-सा तेल, देगी मिर्च और नमक डाल कर गूंध लें। अब मैदे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और उसमें बेसन की छोटी गोली भर कर पूरी के आकार में बेलें।

Advertisement