नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में दरार देखने को मिल रहा है। हाल में हुए कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन के बीच चल रहा विवाद सबके सामने आ गया था। हालांकि, इन सबके बीच एक बार फिर इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है। इससे पहले जेडीयू के विधायक रिंकू सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया आई है।
पढ़ें :- मिल्कीपुर की है पूरी तैयारी, अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेगी : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के अलावा कोई चारा नहीं है और कोई ऐसा चेहरा नहीं, जो इंडिया गठबंधन को जिता सके। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को बैठक में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। बता दें कि, ये बयान ऐसे समय पर आया है जब सोमवार शाम नीतीश कुमार चार बचे इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने वाले हैं।
लालू प्रसाद इस बैठक के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं। इस बीच जदयू विधायक ने वीडियो मैसेज के जरिए यह मांग की है। हालांकि, इससे पहले भी कई मौकों पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाए जाने की मांग उठ चुकी है।