Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- 50 सालों में सबसे कम हुई जनता की बचत, मोदी सरकार में ‘अच्छे दिनों’ की ऐसी लगी चपत

मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- 50 सालों में सबसे कम हुई जनता की बचत, मोदी सरकार में ‘अच्छे दिनों’ की ऐसी लगी चपत

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि 50 सालों में सबसे कम हुई जनता की बचत, मोदी सरकार (Modi Government) में ‘अच्छे दिनों’ की ऐसी लगी चपत। उन्होंने कहा कि महंगाई द्वारा महालूट, गिरती आमदनी व बढ़ती उधारी, इसका मुख्य कारण हैं।

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government)  ने न सिर्फ़ एक आम परिवार के घर का बजट बिगाड़ा है, घरेलू बचत कम होना भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी बेहद हानिकारक है। मोदी सरकार (Modi Government)  चाहे महिलाओं समेत, हर वर्ग के लिए जितने भी चुनावी स्टंट कर ले, लेकिन देश की जनता, भाजपा (BJP) द्वारा प्रायोजित बेरोज़गारी, महंगाई , असमानता, मुनाफ़ाख़ोरी और जुमलों की झड़ी को नहीं भूलेगी। उन्होंने कहा कि 2024 में ख़त्म होगा जनता को सताने का ये अध्याय, जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA – एक ही उपाय है।

RBI की रिपोर्ट से पता चलता है कि न कमाई है, न बचत, कर्ज से घर चल रहा है: कांग्रेस

उधर कांग्रेस पार्टी अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि देश के लोग घरेलू बचत नहीं कर पा रहे और उन पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है। RBI के मुताबिक, घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

• 2022-23: GDP का 5.1%
• 2021-22: GDP का 7.2%

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

RBI की रिपोर्ट से पता चलता है कि लोगों के पास बचत के लिए पैसे नहीं हैं, जो बचत थी उसे भी तोड़कर खर्च कर रहे। न कमाई है, न बचत, कर्ज से घर चल रहा है।

Advertisement