कोलकता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे कर रही है। वहीं, सोमवार ममता बनर्जी ने 5 रुपये में खाना देने वाली स्कीम लॉन्च की है। कोलकता से इस स्कीम की शुरूआत की जायेगी।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
चुनाव से पहले ममता बनर्जी का ये फैसला लोगों को लुभाने का लग रहा है। इस स्कीम को ममता सरकार ने ‘मां’ नाम दिया है। यह नाम तृणमूल कांग्रेस के नारे मां, माटी और मानुष से लिया गया है। बताया जा रहा है कि शुरूआती दिनों में इस स्कीम को कोलकता में लॉन्च किया गया है। इसके बाद राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसे शुरू किया जाएगा।
कोलकाता में 16 कॉमन किचन इसके लिए तैयार किए हैं। ममता सरकार की ओर मां स्कीम के तहत 5 रुपये में दाल, चावल, सब्जी और अंडे की थाली दी जाएगी। वहीं, इससे पहले कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए टीएमसी ने कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी।