कोलकता। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की ममता सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में एक-एक रुपये की कटौती की है। रविवार की आधी रात से पश्चिम बंगाल में घटे हुए दाम लागू किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार ने प्रदेश की जनता को मामूली राहत दी है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
रविवार को पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने यह घोषणा की। उल्लेखनीय है कि देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। इससे पूर्व मेघालय सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दाम में सात रुपये की छूट दी है। देश के कई राज्यों में तेल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच गए हैं।