Manipur Incident: इस वक्त सोशल मीडिया पर मणिपुर में घटी एक शर्मनाक घटना का वीडियो देशभर में आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में कई दरिंदे मणिपुर की दो महिलाओं को बिना कपड़ों के सड़कों घुमाते और उनके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें
वीडियो को देखने के बाद आम जन से लेकर राजनेता और अभिनेता भी इसपर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपना आक्रोश जताया है।
देश के हर कोने कोने से इस घटना पर लोग कड़े शब्दों में निंदा कर रहे है और बेहद शर्मनाक बता रहे है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया है। जया बच्चन के अलावा सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
The #Manipur heinous incident is absolutely heartbreaking! The perpetrators of this heinous crime must be brought to justice. Serious action needs to be taken against these monsters and justice needs to be served.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) July 20, 2023
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
सनी ने ट्विटर पर लिखा, #मणिपुर की घटना अत्यंत दुखद है। इस अपराध के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। इन राक्षसों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जानी चाहिए और न्याय किया जाना चाहिए।बता दें इससे पहले अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, सोनू समेत कई सेलेब्स ने रिएक्टर किया है।