Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मणिपुर इंफाल में उपद्रवियों ने डीसी ऑफिस पर किया हमला, कई वाहनों में लगाई आग

मणिपुर इंफाल में उपद्रवियों ने डीसी ऑफिस पर किया हमला, कई वाहनों में लगाई आग

By संतोष सिंह 
Updated Date

इंफाल। मणिपुर (Manipur) की राजधानी इंफाल (Capital Imphal) में एक बार फिर से हिंसा की आग में जल उठा है। बता दें कि दो युवकों की मौत के चलते यह हिंसा भड़की है जो गुरुवार से जारी है। ताजा हिंसा में लोगों की भीड़ ने इंफाल (Imphal) में जिलाधिकारी (DC) कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए दो चार पहिया वाहनों में आग लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार दो युवक बीती जुलाई में लापता हो गए थे, जिनके शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया है। इसे लेकर मंगलवार से मणिपुर (Manipur)अशांत चल रहा है और रुक-रुक कर हिंसक घटनाएं हो रही हैं।

पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगी आगजनी और संपत्तियों के अतिक्रमण की जानकारी

सुरक्षाबलों से भिड़े प्रदर्शनकारी

बीती रात भी प्रदर्शनकारियों की उरोपोक, येसकुल, सगोलबंद और तेरा इलाकों में सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई। सुरक्षा कर्मियों (Security Personnel) ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े। सुरक्षाबलों ने जब आवासीय इलाकों में घुसने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने टायर और लोहे के पाइप जलाकर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। इंफाल में लोगों की भीड़ ने डीसी कार्यालय (DC Office) में भी तोड़फोड़ की और वहां कई वाहनों में आग लगा दी। हालात को देखते हुए इंफाल के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सरकार ने राज्य के अधिकार क्षेत्र में वीपीएन (VPN) के माध्यम से मोबाइल इंटरनेट डाटा सेवाओं (Mobile Internet Data Services) को तत्काल प्रभाव से एक अक्तूबर तक निलंबित करने का फैसला किया है।

मणिपुर बाल आयोग ने की अपील

पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। वहीं मणिपुर (Manipur) बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Commission for Protection of Child Rights) ने सुरक्षा बलों से किशोरों के खिलाफ मनमाने ढंग से लाठीचार्ज और रबर की गोलियों का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया है। मंगलवार को भड़की हिंसा में 65 प्रदर्शनकारी घायल हो चुके हैं। थौबल जिले (Thoubal District) के खोंगजाम में भाजपा कार्यालय (BJP Office) में भी आग लगा दी गई। एक अन्य घटना में लोगों की भीड़ ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाया और उसमें आग लगा दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की गई और उसका हथियार छीन लिया। बीती 3 मई से मणिपुर हिंसा (Manipur violence) की आग में झुलस रहा है और अब तक राज्य में इस हिंसा के चलते 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

पढ़ें :- Manipur Violence : कोकोमी ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों पर जड़ा ताला, अब सात जिलों में इंटरनेट निलंबित
Advertisement