Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Manipur Violence : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व प्रवक्ता का इस्तीफा, कहा-‘पीएम मोदी में दम नहीं…’

Manipur Violence : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व प्रवक्ता का इस्तीफा, कहा-‘पीएम मोदी में दम नहीं…’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर संसद के मानसून सत्र में जमकर हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही तक बाधित हो रही है। मणिपुर पर केंद्र के रुख से नाराज बिहार से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्य प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के नेतृत्व में काम करने की वजह से कलंकित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगी आगजनी और संपत्तियों के अतिक्रमण की जानकारी

बिहार में विनोद शर्मा का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट विनोद शर्मा ने मणिपुर की घटना से दुखी होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन्होंने पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया।

पढ़ें :- Manipur Violence : कोकोमी ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों पर जड़ा ताला, अब सात जिलों में इंटरनेट निलंबित

क्यों विनोद शर्मा ने दिया है पार्टी से इस्तीफा?

जेपी नड्डा को लिखे इस्तीफा पत्र में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शर्मा ने कहा कि बेटियों को निर्वस्त्र कर जुलूस में सड़कों पर घुमाए जाने और मणिपुर के BJP मुख्यमंत्री द्वारा 80 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं करने और प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं किए जाने के कारण भारत का चेहरा शर्मासार हुआ है। मैं अपने सभी पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूं।

‘मणिपुर हिंसा ने झकझोर दिया’

पटना में कई जगहों पर विनोद शर्मा के नाम पर पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमे इस घटना को लेकर देश के शर्मसार होने की बात लिखी गई है। इसमें ‘मणिपुर का जिम्मेदार कौन’ से प्रश्न भी किया गया है?

पढ़ें :- मणिपुर में सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत; उग्र भीड़ ने की हिंसा-आगजनी, भाजपा-कांग्रेस दफ्तर भी लूटे

विनोद शर्मा ने कहा कि मणिपुर की घटना ने उन्हें झकझोर दिया है। आगे की योजना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तो इसी मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरूंगा, उसके बाद आगे की योजना पर विचार करूंगा।

‘पीएम मोदी में दम नहीं…’

विनोद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी अभी सो रहे हैं, उनमें दम नहीं है कि मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का इस्तीफा मांग लें।

Advertisement