Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे देशवासियों को झकझोकर कर रख दिया है। महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने को लेकर देशभर में लोग आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य के सीएम बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। इसी माममले को लेकर कवि कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने मणिपुर की वायरल वीडियो के बाद वहां के सीएम बीरेन सिंह को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है? कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते? इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है, एक समाज के रूप में क्या हम सचमुच मर गए हैं? एक पांचाली के चीरहरण से राजवंश नष्ट हो गए और यहां पार्टियों के पक्षकार अभी भी अपनी-अपनी दुकानों और मालिकों को जस्टिफ़ाई कर रहे हैं? पार्टी-प्रवक्ता व अपरोक्ष प्रवक्ता बात घुमा रहे हैं कि तब क्यूं नहीं बोले? उस पर क्यूं चुप हो? दूसरा पक्ष भी तो देखो हद्द है, औरत होकर औरतों के प्रति अपराध से आंखें मोड़कर बहाने ढूढ रही हो? इतनी गिर गई तुम्हारी दृष्टि? थोड़ी तो शर्म बचा कर रखो।
“कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है ?
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते ?”@NBirenSingh— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 19, 2023
पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर में पांच दिन के लिए इंटरनेट बंद, तीन जिलों में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
ढाई महीने से मणिपुर में जारी है हिंसा
मणिपुर में बीते ढाई महीने से भी अधिक समय से नस्लीय हिंसा जारी है। इस हिंसा में दो समुदाय कुकी और मैतेई शामिल हैं। उनके नस्लीय संघर्ष की वजह से हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं। वहीं, बुधवार को एक वीडियो वायरल होता है जिसमें एक समुदाय दूसरे समुदाय की एक महिला को निर्वस्त्र कर कहीं ले जा रहे हैं। इस भीड़ में उनको ले जा रहे कई शख्स उनके निजी अंगो को छू रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों को गुस्सा फूट गया है।