Manish Sisodia Case: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनकी होली जेल में ही कटेगी। दिल्ली आबकारी नीति मामले (Excise Policy Matters) में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिसोदिया को अब तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा। CBI ने सिसोदिया (Manish Sisodia) को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
पढ़ें :- UP by-election : यूपी पुलिस पर भड़के सपा सांसद लालजी वर्मा, वापस की अपनी सुरक्षा, बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा है मतदाताओं को
सोमवार को सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। दरअसल, चार मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को दो दिन और बढ़ा दिया था।
हालांकि सीबीआई ने अदालत से मनीष सिसोदिया को तीन और दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। अदालत ने सिसोदिया द्वारा दायर जमानत पर सीबीआई को नोटिस भी जारी किया। सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च को होगी।
मनीष सिसोदिया ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा भी मंजूर हो गया था। मनीष सिसोदिया के साथ जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्तेंद्र जैन ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।