नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे को लेकर संजय मांजेरकर ने एक ट्वीट किया है। जो बहुत वायरल हो रहा है। संजय ने रहाणे के बैटिंग को लेकर सवाल किया है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
उन्होंने अपने ट्वीट में कप्तान रहाणे को लेकर नहीं बल्लेबाज रहाणे को लेकर ये ट्वीट किया है। बल्लेबाज रहाणे का प्रर्दशन पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मेलर्बन में लगाएं गये शतक के बाद से लागातार गिरा हुआ है।
My issue with Rahane the captain is Rahane the batsman.
After that 100 in Melbourne his scores are – 27*, 22, 4, 37, 24, 1 & 0. After a 100, class players carry their form & carry the burden of players out of form. #INDvENG— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 9, 2021
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, मेरी दिक्कत कप्तान रहाणे से है बल्लेबाज रहाणे। मेलबर्न में सेंचुरी के बाद रहाणे के स्कोर रहे हैं 27, 22, 4, 37, 24, 1 और 0, सेंचुरी के बाद क्लास खिलाड़ी अपनी फॉर्म को आगे ले जाते हैं और टीम के आउट ऑफ फॉर्म वाले खिलाड़ियों का भार उठाते हैं।