Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्यमंत्री के दफ्तर के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित, सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट

मुख्यमंत्री के दफ्तर के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित, सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। अब कोरोना वायरस सीएम कार्यालय तक पहुंच गया है। सीएम कार्यालय के कई कर्मचारियों के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

मंगलवार को ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी दी है। सीएम योगी ने लिखा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है। सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक, प्रमुख सचिव एसपी गोयल और सीएम के सचिव अमित सिंह संक्रमित हो गए हैं। गौरतलब है कि यूपी में आज कोरोना के 18 जार से ज्यादा केस आए हैं। वहीं, लखनऊ में ये आंकड़ा पांच हजार के पार है।

 

Advertisement