लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। अब कोरोना वायरस सीएम कार्यालय तक पहुंच गया है। सीएम कार्यालय के कई कर्मचारियों के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
मंगलवार को ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी दी है। सीएम योगी ने लिखा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है। सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।
मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 13, 2021
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक, प्रमुख सचिव एसपी गोयल और सीएम के सचिव अमित सिंह संक्रमित हो गए हैं। गौरतलब है कि यूपी में आज कोरोना के 18 जार से ज्यादा केस आए हैं। वहीं, लखनऊ में ये आंकड़ा पांच हजार के पार है।