Salman Khan birthday: एक्टर सलमान खान आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सलमान को बर्थडे विश कर रहे हैं। इस बीच कटरीना कैफ ने भी एक स्पेशल मैसेज पोस्ट कर सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने सलमान खान की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा, “सलमान खान आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान करें जो प्यार, चमक और हुनर आपके पास है वो हमेशा यूं ही बरकरार रहे।” कटरीना और सलमान दोनों जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ में एक साथ नजर आने वाले हैं।
अजय देवगन
Happy Birthday, @BeingSalmanKhan! Wishing you love & happiness always… pic.twitter.com/J10QUIgVLN
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 27, 2021
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
अजय देवगन ने सलमान के साथ की एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे सलमान खान। आपको हमेशा प्यार और खुशी की कामना।” अजय के अलावा साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी, वेंकटेश दग्गुबाती समेत कई सेलेब्स ने भी सलमान को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया है।
वेंकटेश दग्गुबाती
Happy happy birthday dear @beingsalmankhan
Wishing you the best of everything this year!pic.twitter.com/pbPuBAMmZt — Venkatesh Daggubati (@VenkyMama) December 27, 2021
पढ़ें :- Cute girl video: छोटे भाई की एक झलक देखते ही खुशी से झूम उठी नन्नी बच्ची, वीडियो देख लोगो बोले सो क्यूट
वेंकटेश दग्गुबाती ने सलमान के साथ की एक फोटो शेयर कर लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो प्रिय सलमान खान। इस साल आपको हर चीज के लिए शुभकामनाएं।”
सुपरस्टार चिरंजीवी
My Dear Sallu bhai !!!!
Good human-beings always think of doing good for others.
May God always keep a Good soul like you Happy, Healthy & Prosperous in life. Happy birthdayto the forever young Superstar with the golden heart! @BeingSalmanKhan — Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) December 27, 2021
सुपरस्टार चिरंजीवी ने लिखा, “मेरे प्यारे सल्लू भाई। अच्छे इंसान हमेशा दूसरों का भला करने की सोचते हैं। ईश्वर आप जैसी अच्छी आत्मा को जीवन में हमेशा खुश, स्वस्थ और समृद्ध रखे। सुनहरे दिल वाले हमेशा के लिए युवा सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई।”
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने सलमान खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- ‘मेरे रॉकस्टर सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमेशा यूमैन रहने के लिए धन्यवाद। गरजते रहो हमारे टाइगर। ढेर सारा प्यार।’