नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के लिए साल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं है। इस साल अब तक उनकी संपत्ति 72.50 फीसदी यानी 90.9 अरब डालर घट गई है। इनकी संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा मेटा के शेयरों की है। इस साल अब तक 73 फीसदी से अधिक यह टूट चुका है। गुरुवार को यह 88.91 डॉलर पर बंद हुआ।
पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद
जुकरबर्ग की नेटवर्थ में गिरावट ने उन्हें दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे से 29वें नंबर पर ढकेल दिया है। बता दें मेटा कंपनी के पोर्टफोलियो में फेसबुक के अलावा वाट्सऐप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram) और मैंसेजर (Messenger) शामिल हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक तीन नवंबर 2021 को मार्क जुकरबर्ग का कुल नेट वर्थ 124 अरब डॉलर था, जेा घटकर अब केवल 34.6 अरब डॉलर रह गया है। दो फरवरी 2022 को 121 अरब डॉलर की संपत्ति वाले जुकरबर्ग को झटका 4 फरवरी को लगा, जब मेटा के शेयर औंधेमुंह गिरे और उनकी संपत्ति 89.4 अरब डॉलर रह गई। इस झटके के बाद जुकरबर्ग अब तक उबर नहीं पाए।
कंपनी के 2022 प्रॉक्सी स्टेटमेंट के अनुसार, जुकरबर्ग के वेल्थ का अधिकांश हिस्सा मेटा प्लेटफॉर्म्स (Facebook) में 13 फीसदी हिस्सेदारी से प्राप्त होता है। फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क है। जनवरी 2022 की कंपनी के डेटा के मुताबिक मेटा प्लेटफॉर्म के हर महीने लगभग 3.6 बिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, जिनमें फेसबुक पर लगभग 2.9 बिलियन शामिल हैं। कंपनी ने 17 मई 2012 को एक IPO में शेयर बेचे, जो उस समय के इतिहास में सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी आईपीओ था।